अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट,
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त पवन कुमार पुत्र रामलखन निवासी ग्राम अमृतपुर थाना अमृतपुर जनपद फतेहगढ़ को 01 देशी तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना अमृतपुर पर मु0अ0स0- 84/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।थाना अमृतपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त पवन कुमार पुत्र रामलखन निवासी ग्राम अमृतपुर थाना अमृतपुर जनपद फतेहगढ़ को इंडियन ऑयल पैट्रोल पम्प के पास कस्बा अमृतपुर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।