फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज- नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सहसा जगदीशपुर निवासी अरविंद गंगवार पुत्र महिमा चंद गंगवार का खेत गांव के ही पास में है,खेत में फसलों की सिंचाई के लिए समर सेबिल लगा है,और समर की सुरक्षा के लिए कोठरी बनाई गई थी,बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा कोठरी की दीवार में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया,घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह ग्रामीण शौच क्रिया के लिए गुजर रहे थे| जब ग्रामीणों ने समर की कोठरी में नकब लगा देखा तो होश उड़ गए,अज्ञात चोरों द्वारा कोठरी में नकब लगाकर हजारों के विद्युत उपकरण चोरी किए जाने की चर्चाएं जब गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई तो मौके पर तमाम लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर समर स्वामी ने भी मौके पर मामले की जांच पड़ताल की,समर से स्टार्टर,केबिल,फावड़े अन्य सामान गायब था,घटना की सूचना थाना नवाबगंज पुलिस को दी गई,वहीं पीड़ित ने बताया अज्ञात चोरी द्वारा नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया इस घटना में लगभग 15000 से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है।