अमृतपुर,फर्रुखाबाद आरोही टुडे न्यूज – अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट,
तहसील क्षेत्र इस समय बाढ़ की मार झेल रहा है। ग्रामीणों को मुसीबतें उठानी पड़ रही है। लेकिन प्रशासन ग्रामीणों की मदद मे सामने आ रहा है। बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल जानने के लिए डीएम डॉ बी०के० सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी ने क्षेत्र का भ्रमण किया। तथा कुतुलूपुर कुबेरपुर व मजरा बुद्धा की मड़ैया,का निरीक्षण कर डीएम ने बाढ़ पीड़ितों से हाल चाल जाना तथा तहसीलदार को गांव मे बाढ पीड़ितो को 500 के करीब राहत सामग्री के पैकेट वितरण करवाने के निर्देश दिए। जब डीएम एसपी का काफिला जब आगे पहुंचा तो अम्बरपुर की मड़ैयों के ग्रामीण सड़क के किनारे बैठे थे डीएम ने गाड़ी रोककर बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की तथा हाल-चाल जाना ग्रामीणों ने बताया कि एक बार सब राशन वितरण हो गया है बाढ़ का पानी ज्यादा है तो जिला अधिकारी ने तत्काल परिवारों को चिन्हित कर राशन वितरण करवाने के निर्देश दिए हैं। डीएम के काफिले के साथ चल रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगभग एक सैकड़ा से अधिक बाढ़ पीड़ितों को दवा का वितरण किया ग्रामीणों ने कहा है कि सब गांव में दवा वितरण करने के लिए टीम नहीं आई जिसका संज्ञान सीएमओ अवनेंद्र कुमार ने लिया। तथा स्वयं दवा वितरण करने लगे। जब जिला अधिकारी से बाढ़ के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर घटने लगा है रामगंगा भी खतरे के निशान से नीचे पहुंच गई हैं। फिर भी प्रशासन के कर्मचारी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम, पशु विभाग की टीम, खंड विकास अधिकारी एसडीएम तहसीलदार आदि लोग क्षेत्र में भ्रमण कर हाल-चाल जान बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं जब फसल मुआवजे की बात कही तो बताया बाढ़ का पानी उतरने ही लेखपालों के द्वारा नष्ट हुई फसल का आकलन करवाया जाएगा अगर 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान है तो मुआवजा दिलाया जाएगा।