अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
थाना क्षेत्र के कस्बा राजपुर में मिर्जापुर शाहजहांपुर की ओर से आ रही महिंद्रा कार और उसी ओर से आ रहे ट्रक ने महिंद्रा कार में पीछे से कस्बा राजपुर में ट्रक ने टक्कर मार दी महिंद्रा कार पर सवार 15 वर्षीय युवती गिरजा पुत्री प्रदीप निवासी कासिम नगला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर जो गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी थाना अध्यक्ष को दी गई मौके पर महिला उपनिरीक्षक सुधा पाल को भेजा जिन्होंने घायल युवती को इलाज के लिए भेज दिया और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया जानकारी के मुताबिक ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण ब्रेक ना लग सकी और पीछे से महिंद्रा कार में टक्कर मार दी |
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट