फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज जनपद के मुख्य चिकित्सालय डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत जी ने फीता काटकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भव्य उद्घाटन किया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य दिव्यांग आयोग के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी भाजपा जिला मंत्री अभिषेक बाथम जिला सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई समेत कई लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर लोकसभा के सांसद मुकेश राजपूत जी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 17 सितंबर जन्मदिन से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्म जयंती तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिव्यांग वृद्ध पुरुष वृद्ध महिलाएं एवं हर गरीब व्यक्ति को उसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लगातार देश की नरेंद्र मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी महाराज की सरकार संकल्प बंद है इस श्रृंखला में आज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के कार्ड लाभार्थियों को वितरण किए गए और 70 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
इस मौके पर भारी संख्या में मरीज मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के डी भाग के नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने जीवन में वास्तविक रूप से आज की रहे हैं जब तक समाज के सभी वर्गों का विकास नहीं हो जाएगा तब तक माननीय नरेंद्र मोदी जी इसी तरह देश की सेवा करते रहेंगे ।
डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सभा को संबोधित करते हुए श्री अभिषेक त्रिवेदी ने कहा भीषण कोरोना में भी भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिए तैयार दिखाई दिया था न जाने कितने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण आज इस दुनिया में नहीं है जो कोरोना की भीषण महामारी के दौरान लोगों की सेवा करते हुए अपने को कोरोना संक्रमित होने से ना बचा पाए और वह हम सबके बीच से चले गए किंतु पार्टी ने सेवई संगठन के मूल मंत्र को मानकर लगातार लोगों की सेवा करना आज तक जारी रखा और भविष्य में भी जारी रखेंगे इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री अभिषेक बाथम आदि लोग मौजूद रहे ।
लोहिया अस्पताल के कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार प्रियदर्शी समेत फार्मासिस्ट एवं मुख्य सभी चिकित्सक मौजूद रहे।