फर्रूखाबाद , आरोही टुडे न्यूज , ब्यूरो चीफ गोविन्द त्रिवेदी स्वामी की रिपोर्ट….
स्मार्ट मीटर लगने से हजारों मीटर रीडरों की आजीविका पर संकट आने के भय से प्रदेश भर से मीटर रीडरों ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवा त्रिवेदी की अगुवाई में लखनऊ पहुंच कर इको गार्डन में शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा गया कि प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं जो कि प्रीपेड व्यवस्था पर आधारित होंगे उनका ऑनलाइन रिचार्ज होगा। जिससे हजारों लोगों का रोजगार खतरे में आ जायेगा। वर्षों से बिजली विभाग के लिए काम कर रहे मीटर रीडर बेरोजगार हो जाएंगे जिससे उनके परिवार का भरण पोषण करने की समस्या आ जाएगी मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया कि उनका रोजगार न छीना जाय। संघ के ज्ञापन में यह भी कहा गया की मीटर रीडर प्रौद्योगिकी का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन पूरे प्रदेश में उनकी आजीविका को सुरक्षित रखा जाए। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम नबी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद दास प्रदेश अध्यक्ष शिवा त्रिवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष आजम खान प्रदेश महामंत्री शिवम कौशिक एवं प्रदेश के सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।