फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आलोक शुक्ला की रिपोर्ट,
नेहरू युवा केंद्र की तरफ से बढ़पुर ब्लॉक की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका रचना ने अपनी टीम के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
रचना और उनकी टीम ने दुर्वासा ऋषि आश्रम में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने मां गंगा को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया और स्वच्छता के महत्व को समझाया।
इस अभियान में रचना के साथ कई युवा स्वयंसेवक शामिल थे, जिनमें सेवा पांचाल नगरी संस्थापक राहुल वर्मा, सुमित कुमार, नितिन गुप्ता, कोमल वर्मा, ध्रुव गुप्ता, मोंटी आदि शामिल थे।
अभियान के उद्देश्य:
– मां गंगा को पॉलिथीन मुक्त बनाना
– स्वच्छता के महत्व को समझाना
– लोगों को जागरूक करना
– पर्यावरण की सुरक्षा करना
यह अभियान हमें यह याद दिलाता है कि युवाओं में परिवर्तन लाने की शक्ति है और वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते है।