फतेहगढ़ , फर्रूखाबाद , आरोही टुडे न्यूज – आज अश्विन माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि एवं सर्व पितृ अमावस्या, महालया तिथि जहां से नवरात्रि दुर्गा पूजा शुरू होती है के साथ साथ हमारे देश के दो महान विभूति मोहनदास करमचंद गांधी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में मां गंगा सेवा समिति के तत्वाधान में सावन मास में लगाए हुए पौधों की देखभाल एवं निराई की गई ।
इसके पश्चात सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने पांचाल घाट स्थित बंधा घाट पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने की शपथ ली और इसी क्रम में घाट पर फैले हुए कचरे को इकट्ठा करते हुए भू विसर्जन किया और उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर श्री किशन बाथम, नीतू मिश्रा, आलोक चतुर्वेदी, आशीष मिश्रा, डा. बाथम जी आदि उपस्थित रहे।