प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली बैठक हुई संपन्न

अमृतपुर, फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट,

सरकार की योजना है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को छत मुहैया कराई जाए। कोई भी गरीब झोपड़ी में ना रहे। सभी के पास अपना खुद का घर हो और उसी घर में परिवार सहित रह सके। इस योजना के अंतर्गत विकासखंड राजेपुर में अमृतपुर विधायक के साथ अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसी बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में खुली बैठक का आयोजन कर ऐसे गरीब पात्रों को चुना जाए जो इस आवास के असली हकदार हो। इसी क्रम को जारी रखते हुए ग्राम सभा अमैयापुर मे ग्राम विकास अधिकारी मनीष यादव व् ग्राम प्रधान राम सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास की खुली बैठक पंचायत भवन मे सपन्न हुई | ग्राम विकास अधिकारी मनीष यादव एवं ग्राम प्रधान रामसिंह द्वारा ग्रामीणों को सरकार की मंशाओं के अनुसार जारी आवासीय गाइडलाइन के वारे मे विंदू वार जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि वही व्यक्ति आवेदन करें जो पात्रता की सूची में आता हो। अगर किसी व्यक्ति के घर में सरकारी कर्मचारी हैं चार पहिया वाहन है असला धारी है एकड़ो के हिसाब से उपजाऊ भूमि है दो मंजिला मकान है ऐसे लोग आवास योजना के लिए आवेदन ना करें। क्योंकि ऐसी स्थिति में उन गरीबों का हक छिन जाता है जो असल में इसके पात्र होते हैं। अपात्र लोग अगर झूठ का सहारा लेकर आवास पा जाते हैं तो जांच के उपरांत उनसे आवास में आवंटित किए धन की वसूली सुनिश्चित की जा सकती है। इसलिए ऐसे लोग आवास योजना से दूर रहें जो पात्रता की सूची में नहीं आते। सरकार की मंशा के अनुसार उन सभी पात्र व्यक्तियों को आवासीय सुविधा का लाभ दिया जाएगा जो सरकारी गाइडलाइन के अनुरुप पात्र है | ग्राम प्रधान रामसिंह यादव द्वारा बैठक में यह स्पष्ट कहा गया कि जो पात्र होंगे उनको आवासीय सुविधा का लाभ मिलेगा इसमें कोई सन्देह नही है। वही अमैयापुर के ग्रामीण मूलचंद राजपूत मोहनलाल राजपूत जयचंद्र राजपूत पुष्पेंद्र राजपूत नेम सिंह राजपूत रामकुमार प्रेम कुमार रजनीश पंकज बादाम आदि का आरोप है कि राजनीति के चक्कर में हम लोगों को बैठक की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।
इस मौके पर रोजगार सेवक डब्लू यादव विश्वनाथ मास्टर जितेंद्र कश्यप ,विश्वनाथ, भोलेनाथ राठौर व राम बहोरन सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ग्रामीणों ने आयोजित खुली बैठक का खुलकर समर्थन किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?