कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद कायमगंज में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बोलते हुए पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक ने कहा कि गाँधी जी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे परन्तु आज समाज में जो घटनाये हो रहीं हैं, उस पर रोष प्रकट किया!
चेयरमैन शरद गंगवार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी जी एक व्यक्तित्व नहीं बल्कि दर्शन थे! हमें गाँधीवाद से प्रेरणा लेकर समाज कों आगे बढ़ाने की जरुरत हैं! देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि महात्मा गाँधी स्वच्छता के दूत थे, उन्होंने स्वच्छता का सन्देश देकर संचारी रोगों से निजात पाने का मन्त्र दिया! महात्मा गाँधी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता कों लेकर अलख जगाई हैं!
डॉ अरशद मंसूरी ने मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए अपने हाथों से नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों कों स्वच्छता किट भी वितरित की! डॉ अरशद मंसूरी नगर पालिका की लाइब्रेरी की भी प्रशंसा की! इस दौरान सभासद प्रदीप कुमार शाक्य, राहत अली, प्रमोद शर्मा, नरेन्द्र सिंह यादव, संदीप यादव, शाबू मियां, गीतकार बाहर मियां, घनश्याम, रवि कुमार, सुरेन्द्र आदि पालिकाकर्मी मौजूद रहें!