स्कूल में लगा रहा ताला, बच्चे गुरु जी का इंतजार करते हुए गेट पर खड़े रहे, अध्यापक नहीं पहुंचे

राजेपुर, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट ,

देश में बड़े ही धूमधाम के साथ गांधी जयंती का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया गया तथा विद्यालयों में महात्मा गांधी की जयंती पर मिष्ठान फल फ्रूट आदि का वितरण किया गया। बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार अंग्रेजों से संघर्ष कर किस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा आजादी को हासिल कराया गया। लेकिन यह बात विकास खंड राजेपुर के उधरनपुर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में देखने को नहीं मिले जहां पर लगभग 11:00 तक स्कूल में ताला लगा रहा बच्चे गुरु जी का इंतजार करते हुए गेट पर खड़े रहे लेकिन अध्यापक नहीं पहुंचे तो बच्चे निराश होकर अपने घर वापस जाने लगे। गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आज ही लेट नहीं स्कूल तो ऐसे ही चलता है। नहीं स्कूल में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं जानवी अभी नैंसी श्याम सिंह आदि आधा दर्जन विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में चार अध्यापकों की तैनाती है इनके द्वारा विद्यालय परिसर में आकर बच्चों को शिक्षा दी जाती है लेकिन यहां बड़ी बात है कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर भी विद्यालय नहीं खुल सका देखने वाली बात होगी कि खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात होगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?