कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – आज हरियाणा में भाजपा की जीत का असर कायमगंज में भी दिखा! कायमगंज में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराकर जीत की खुशियाँ मनाई! मिथलेश अग्रवाल ने भाजपा की जीत पर हर्ष व्यक्त किया हैं!
इस अवसर पर भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की जीत आम कार्यकर्ताओं की जीत हैं! कांग्रेस का जलेबी मॉडल फेल हो गया हैं और हरियाणा की जनता ने नरेंद्र मोदी पर फिर भरोसा जताया हैं! इस दौरान पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, मण्डल अध्यक्ष मनोज गंगवार, अवनीश चतुर्वेदी, मुन्नालाल गुप्ता, सुमित रस्तोगी, शरद मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहें!