अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपुर में कई कोचिंग सेंटर अवैध रूप से धड़ल्ले से सुर्खियां बटोर रहे हैं। कई एक कोचिंग अवैध सेंटर रूप से संचालित हो रहे हैं।शिक्षा विभाग भी कुंभकरण की नींद सो रहा है। इन कोचिंग सेंटर का न तो कोई रजिस्ट्रेशन है न ही कोई मान्यता है।कोचिंग सेंटर पर केवल धनउगाई का काम किया जा रहा है।वर्तमान में शिक्षा को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है और आमदनी का जरिया बनाकर सरेआम शिक्षा को नीलम किया जा रहा है।शिक्षा विभाग के कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं न ही इन कोचिंग सेंटरों पर लगाम लग रहे हैं।योगी सरकार में भी जब यह हाल है तो कब शिक्षा को नीलाम होने से रोका जाएगा?एक तरफ सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को फ्री में शिक्षा देने का वादा करती है, वहीं दूसरी तरफ सरेआम शिक्षा की नीलामी हो रही हैं।जमकर हो रही अवैध वसूली पर उच्च अधिकारी भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।कोचिंग सेंटर पर एक-एक डिप्लोमा के बदले तीन तीन, चार चार हजार रुपए वसूले जा रहे हैं।लोगों से डिप्लोमा के नाम पर जमकर धन उगाई हो रही है।इन कोचिंग सेंटर की पहुंच भी इतनी तगड़ी है कि बच्चों को उनकी इच्छा अनुसार ग्रेड बनाकर डिप्लोमा उपलब्ध करा देते हैं।जिससे साबित होता है कि यह लोग पेपर लीक मामले में भी इंटरेस्ट रखते हैं।सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अमृतपुर में स्थित श्रीराम कोचिंग सेंटर पर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है।न ही कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई मान्यता है।आखिर कब तक यह खेल चलता रहेगा, न ही कोई अध्यापक उनके पास उपलब्ध डिप्लोमा देखने वाली बात यह नजर आ रही है कि सरकार द्वारा खुलेआम कहा गया है कि कोई भी अध्यापक बच्चों के साथ डंडे से मारपीट नहीं कर सकता लेकिन श्री राम अकैडमी में शिक्षक पवन मिश्रा द्वारा खुलेआम दिख रहा है हाथों में डंडा लेकर के किस तरीके से बच्चों को धमकाने में लगा है फोटो लगातार वायरल हो रहा है से संबंधित है।सब कुछ गोलमाल ही हो रहा है।