फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज , आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जिला गंगा समिति एवं भारतीय वन्यजीव संस्थान नमामि गंगे की ओर से विश्व वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत महयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं रखा बालिका इंटर कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अन्य विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भी प्रतिभागी किया । महयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका राजपूत जी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को का उत्साह वर्धन किया।उन्होंने कहा कि वन्य जीव हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हम सभी को मिलकर वन्य जीवों की रक्षा करनी चाहिए। वन्य जीव हमारे पर्यावरण को सुरक्षित करने में अपना अहम योगदान निभाते हैं ।
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि वन्यजीवों के द्वारा ही हमारे पर्यावरण का संरक्षण होता है। जीव जंतु हमारे वातावरण में निवास करते हैं जो पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायक होते हैं इसके अतिरिक्त अन्य कई सुविधाएं भी हमें वन्य जीवों द्वारा प्राप्त होती है। हम सभी को मिलकर वन्य जीवों का संरक्षण करने का प्रयास करना चाहिए। पशु पक्षी जानवरों पर अत्याचार नहीं करना चाहिए।भारतीय वन्य जीव संस्थान के जिला कोऑर्डिनेटर शुभम कटियार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को देहरादून में भारतीय वन्यजीव संस्थान में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर वन्यजीवों का संरक्षण करने के लिए पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया। इस अवसर पर पर्यावरण विशेषज्ञ एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।