एस एस पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया दशहरा पर्व


फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – आज एस एस पब्लिक स्कूल में दशहरा पर्व बहुत ही धूम धाम और उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश चंद्र अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने प्रभु श्री राम के जन्म, सीता स्वयंवर, पंचवटी प्रकरण,लंका दहन समुद्र पर पुल निर्माण, रावण वध और श्री राम राज्याभिषेक तक का मंचन बहुत ही आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया।
आकृति ने राम, काव्या ने सीता, आरव ने लक्ष्मण, पियूष ने हनुमान जी, राहुल ने नारद, वैष्णवी ने सूर्पनखा, तनवी ने कौशल्या, रामकुमार ने रावण तथा अंशू ने जनक का वेश धारण किया। आरिश, अभिशान, अनमोल, अनिरुद्ध, भोला, वंश, अनुष्का, छवि, पायल, राधिका, अक्षिता, दुर्गा, संध्या, आरोही, सौम्या और जाह्नवी आदि बच्चों ने विविध रूपों से दर्शकों का मन मोहा।


अंत में भगवान राम, सीता और हनुमान जी के साथ ही सभी स्वरूपों की आरती उतारी गई।
कार्यक्रम के में प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी, डॉयरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी, प्रबंधिका श्रीमती अनुपम अवस्थी, राजेश तिवारी,पूजा कुमारी, आयुषी कशिश, सोनू सिंह, गौरव, पियूष, हर्षित आदि ने व्यवस्था संभाली।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?