फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
राजेपुर थाने में पीस कमेटी की वैठक अमृतपुर सीओ रविंद्र नाथ राय के निर्देशन में की गई। त्यौहार को शांति पूर्व ढंग से मनाने की अपील की । सीओ अमृतपुर ने कहा अराजकता फैलाने वाले की खैर नहीं। गणेश चतुर्थी को लेकर के आज रविवार को थाना राजेपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, कोटेदार,व अन्य सामाजिक व्यक्ति शामिल हुए। सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने कहा आप सबका सहयोग के कारण ही गणेश चतुर्थी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।
एसओ दिनेश कुमार गौतम ने कहा की गणेश चतुर्थी के त्योहार पर हम सभी लोगों को दायित्व है कि सभी लोग बैमनस्य को भूलकर शांति बनाए रखे।थानाध्यक्ष ने कहा कि इसी समाज में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें अमन-चैन पसंद नहीं ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन पर कड़ी नजर पुलिस द्वारा रखी जाएगी। उन्होंने मौजूद लोगों के साथ जनता से अपील की है कि किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने एवं शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को तत्काल पुलिस सूचना दें। जिससे ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले के नाम को गोपनीय रखा जाएगा। मौजूद लोगों ने आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण वातावरण में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने में भरोसा दिलाया।बैठक में उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, एसआई दिनेश यादव, प्रधान जीतू तिवारी, प्रधान राजू सिंह, अजय प्रताप सिंह प्रधान, प्रधान संजय सिंह, सुधीर गुप्ता,सहित नगर के गड़मान्य लोगों के साथ पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट