फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज लोहिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के साथ तमाम समाजवादी साथियों ने आवास विकास स्थित लोहिया मूर्ति पर माल्यार्पण किया,
पुण्यतिथि पर लोहिया मूर्ति प्रांगण आवास-विकास मैं विचार संगोष्ठी में संगोष्ठी की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश के सचिव युनुस अंसारी व संचालन नगर महासचिव रजत क्रांतिकारी ने किया।
महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने लोहिया जी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए ने कहा जनपद फर्रुखाबाद लोहिया जी के बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए, मुझे गर्व है कि मेरा जन्म जनपद फर्रुखाबाद में हुआ जो लोहिया जी की कर्मभूमि है इस कर्मभूमि के सभी समाजवादी साथियों का यह दायित्व है की 2027 में हम चारों विधानसभा को जीतकर अखिलेश यादव जी को मजबूत करें तभी लोहिया जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिला महासचिव जहान सिंह लोधी लोहिया जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा लोहिया जी जैसे नेता कई दशकों मैं जन्म लेते है हम सबको उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए,
अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अमित यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रवेश कटियार,उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज पूर्व सभासद,पूर्व जिला कोषाध्यछ ओम प्रकाश शर्मा,महानगर उपाध्यक्ष खुर्शीद खा, उपाध्यक्ष adv ऋषि अवस्थी,महानगर सचिव ब्रजभान यादव उर्फ रिंकू ने लोहिया जी को श्रद्धांजलि देते हुए विचार रखें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव युनुस अंसारी ने विचार गोष्ठी की समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा कहा कि मुझे गर्व होता कि मैं हूं फर्रुखाबाद का वासी हूं जिसकी पटकथाओं में लोहिया जी जैसे नेता की कथाएं हैं,अभाव और सिद्धांतों पर राजनीति करना क्या होता है अगर यह जानना है तो हमें लोहिया जी को पढ़ना पड़ेगा, और जीवन में अगर सच्ची राजनीति को करना है तो लोहिया जी के बताए हुए मार्गो पर चलकर ही कर सकते हैं
इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष वीणा शर्मा, कोषाध्यक्ष अमन भारद्वाज,महानगर सचिव अमित यादव,सत्यम अवस्थी,निखिल सिंह,अभिनव,हरिओम सक्सेना, महानगर सचिव डॉ शिवम अवस्थी,रामनिवास यादव,बबलू यादव,छोटू वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।