जेब कतरे के द्वारा किसान की जेब काटी, किसान ने लगाए आरोप

राजेपुर, फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट-

प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं फिर भी अपराधियों कोई भी भय दिखाई नहीं दे रहा। जिसके कारण आए दिन चोर,अपराधी,जेब कतरे,टप्पेवॉज सक्रिय बने हुए हैं। जो आम जनता को परेशान करने में जुटे हैं। लेकिन पुलिस भी इस मामले में चुप बैठी है। थाना राजेपुर कस्बा तिराहे के निकट आलू खरीदने आए पीड़ित राजेंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी सिकंदरपुर थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर के निवासी हैं। पीड़ित ने बताया कि उसने थाना अमृतपुर क्षेत्र में स्थित रिश्तेदार कल्लू से आलू खरीदने के लिए 30000 लिए थे जो उसने अपनी जेब में रखकर आलू लेने के लिए राजेपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज के लिए निकल गया। लेकिन किस्मत कुछ और ही बयां कर रही थी। जब वह कस्बा तिराहे पर पहुंचा तो जेब कतरे के द्वारा किसान की जेब काट ली गई। जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी। जब पीड़ित ने अपनी जेब को टटोल कर देखा तो पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित ने शोर शराबा किया लेकिन तब तक आरोपी युवक सुपर स्प्लेंडर काले कलर की थी जिस पर बैठकर निकल गया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि जब से थाना राजेपुर में थाना अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी की तैनाती की गई है तब से गुंडे माफिया चोर जेब कतरे आदि अपराधी सक्रिय हो गए हैं। जिन पर लगाम लगाने में थाना अध्यक्ष नाकाम साबित दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिले में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने वाले जिले के एसपी आलोक कुमार प्रियदर्शी की छवि धूमिल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कस्बा तिराहे पर रोस्टर के हिसाब से प्रतिदिन ड्यूटी लगाई जाती है। फिर भी अपराधी घटना को अंजाम दे ही देते हैं। बीते दिन पूर्व दिनदहाड़े बैंक में आए पीड़ित की मोटरसाइकिल गमछा धारी ने दिनदहाड़े चोरी कर ली पुलिस आज तक उसका खुलासा नहीं कर पाई। सब देखने वाली बात होगी। कब तक पीड़ित किसान को न्याय मिल पाएगा। सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार इस समय थाने में अराजक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?