राजेपुर, फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – मातृ एवं शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के द्वारा आज सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी को एनएम कर्मियों केद्वारा ज्ञापन सोपा गया है। और बताया कि प्रदेश में एनम कर्मियों पर शासन स्तर से निर्धारित कर्तव्य एवं दायित्व के अतिरिक्त कई अनेकों प्रकार के दायित्वों का भार सौपा गया है। तथा शासन आदेश के विरुद्ध 10000 से 40000 तक की जनसंख्या पर 1 एनम की तैनाती की गई है।अधिकांश सब सेंटर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे स्थान पर स्थापित हैं जहां मोबाइल नेटवर्क का गंभीर समस्या है एवं सात आठ गांव की जिम्मेदारी भी कर्मचारियों को दी गई है। गांव की अधिकतम दूरी औसतन 6 से 10 किलोमीटर है। जिसके फलस्वरूप प्रतिदिन सब सेंटरों से फोटो भेजना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में समस्त सब सेंटरों की एएनएमों मे घोर रोष व्याप्त है ऐसे आदेश को तत्काल खारिज किया जाए और कर्मचारियों के हित में फैसला लिया जाए यह मांगों को लेकर आज कर्मचारी शोभना अवस्थी शिवानी रिचा पटेल आरती वर्षा माधुरी आदि ने सीएससी प्रभारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी को ज्ञापन सौंपा है।