Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नोएडा स्थित Twin Towers जमींदोज,दोनों टावरों में कुल 950 फ्लैट्स बने थे

Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित Twin Towers आज दोपहर ढाई बजे जमींदोज कर दिया गया. पलक झपकते ही 3700 किलोग्राम बारूद इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया. इसके लिए इमारतों में 9,640 छेद कर ये बारूद भरा गया था.

Twin Towers को गिराने में करीब 17.55 करोड रुपये का खर्च-
सुपरटेक Twin Towers को गिराने में करीब 17.55 करोड रुपये का खर्च (Supertech Twin Towers Demolition Cost) आने का अनुमान है. टावर्स को गिराने का यह खर्च भी बिल्डर कंपनी सुपरटेक ही वहन करेगी. इन दोनों टावरों में अभी कुल 950 फ्लैट्स बने हैं और इन्हें बनाने में सुपरटेक ने 200 से 300 करोड़ रुपये खर्च किया था.

नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर जमींदोज कर दिया गया है. 3700 किलोग्राम विस्फोटक के जरिए इमारत को ढहाया गया. थोड़ी देर पहले तक कुतुब मीनार से ऊंचा ट्विन टावर दिखाई दे रहा था, जो कि अब मलबे में तब्दील हो चुका है.
Twin Towers के धराशायी होने बाद धूल का जबरदस्त गुबार उठा. बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे तक धूल का गुबार हवा में रहेगा. वहीं आसपास के लोगों को हटाया गया है. हेल्थ इमरजेंसी के मद्देनजर तीन अस्पताल भी अलर्ट पर रखे गए हैं.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?