राजेपुर, फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने अमानवीय तरीके से भरी पिकअप को पकड़ा
गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की…..
कस्बा राजेपुर एक पिकअप जिसमें एक दर्जन से अधिक भैंस के बच्चों को भरकर कुछ व्यक्ति लिए जा रहे हैं सूचना पाकर गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता दलवीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा पिकअप को कस्बा राजेपुर में रुकवा लिया। जब देखा तो पिकअप में अमानवीय तरीके से छोटी सी जगह में 15 भैंस के बच्चों को पिकअप में भूसे की तरह भर गया था। दलबीर सिंह ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।
जानकारी मिलने पर राजेपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी भी फोर्स के साथ आ गए। पिकअप को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया। मामले में गौरक्षक दल के नेता ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। वही बड़ी बात है कि गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता पशु तस्करों को पकड़ रहे हैं तथा थाना पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी है इसका क्या संदेश है। वही जब थाने में पिकअप से भैंस के बच्चों को निकलवाया गया। तब पता चला कि 15 में से 2 बच्चों की मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक सुमित कुमार ने की घायल भैंस के बच्चों का उपचार किया।
भाई गौरव रक्षक दल के सदस्य दलवीर की तहरीर के आधार पर पुलिस के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सोहेल खान पुत्र नवी आलम निवासी भटौली थाना अमृतपुर, शान अली पुत्र नूर हसन निवासी कोला थाना जलालाबाद शाहजहांपुर जीशान पुत्र अशफाक निवासी गुनारा थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जान शुरू कर दी है।