रैली में पानी के लिए जूझते दिखे कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन पर जड़ा आरोप
अमृतपुर, फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट –
विधानसभा अमृतपुर के दयानंद इंटर कॉलेज में पंचायती राज अल्प संख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जनता को संबोधित किया तथा कहा कि इलाहाबाद में मदरसे में नकली नोट छापने का भंडाफोड़ हो चुका है। ओपी राजभर ने कहा कि विभाग मिलने के बाद जब से मदरसों में आधार से हाजिरी लगाने का अभियान चलाया तो बड़ा खेल खुल कर सामने आया तथा 513 से अधिक मदरसा संचालक मदरसों में बच्चे नहीं होने के बात कहकर बंद करने का एफिडेविट दे चुके है। यूपी सरकार सालाना 800 करोड़ अल्प संख्यकों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए मदरसों को रूपये दे रही है तथा मदरसा संचालक रुपए लेकर ड्रामा कर रहे है, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा ऐसे मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है कहा कि सपा और कांग्रेस को सबसे पहले दर्द होता है ऐसा लगता है यह पार्टियां ऐसे कृत्यों को प्रोत्साहन देने का काम करते है। वही बताया कि गरीबों को रोजगार देने के लिए बेहतर कार्य किया जा रहे हैं। गांव में ऐसे 25 परिवारों का चयन किया जाएगा जीने योजना के तहत आवास शौचालय फ्री बिजली कनेक्शन सड़क नाली आयुष्मान व अन्य सुविधाएं सरकार के द्वारा फ्री प्रदान की जाएगी।
भाषण के दौरान ओपी राजभर ने कहा कि अब खजाने की चाबी आ गई है खजाना गरीबों के लिए फूल दिया जाएगा कहा कि जहां पर चार गांव की आबादी गरीबी में आती है तो वहां पर एक करोड रुपए देकर बारात घर का निर्माण कराया जाएगा जिससे गरीब जनता की बेटियों की शादी में आसानी हो सके। वही कहा कि घर-घर गरीबों को आवास दिए जाएंगे। रैली के दौरान प्रदेश अध्यक्ष का भी दर्द छलका कहां की प्रशासन से कहा था कि पानी का टैंकर खड़ा कर दिया जाए जिससे आने वाली जनता को पानी मिल सके लेकिन प्रशासन के द्वारा ऐसा नहीं किया गया। सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर का कुडरी सारंगपुर के प्रधान अतर सिंह ने चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया वहीं गूजरपुर पमारान के प्रधान शैलेंद्र कश्यप ने पगड़ी व चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया इस मौके पर कई सभांन्त व्यक्ति मौजूद रहे।