जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने राशन की दुकान पर मारा छापा

अधिकारियों द्वारा सैकड़ो महिलाओं व पुरुषों के लिखित बयान दर्ज किए

अमृतपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – 

जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में बनी पांच सदस्यीय टीम ने कोटेदार की मिल रही शिकायतों को संज्ञान लेकर निरीक्षण किया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की तहसील क्षेत्र के गांव कुडरी सारंगपुर गांव के निवासी छविनाथ कश्यप के नाम राशन की दुकान है। जिसकी शिकायत गांव के ही ग्रामीणों के द्वारा की गई। जिसका संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचे जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार सप्लाई इंस्पेक्टर सदर अभिषेक मिश्रा पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार ने गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल की वही कोटेदार का स्टॉक रजिस्टर,ई पास मशीन, कांटा दुकान में रखा राशन चेक किया। तथा सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों से बयान दर्ज कराए।
ग्रामीणों में बयान के द्वारा बताया कि उन्हें सही तरीके से महीने में राशन मिलता है। वही जब इस संबंध में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार से जब फोन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट संबंधित उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इसी तरीके से अगर अमृतपुर तहसील के अन्य कोटेदारों की उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाए तो कई तत्व निकाल के सामने आएंगे अब देखना यह होगा की आगे की क्या कार्रवाई की जाती है या ऐसे ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?