एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ तहसील सभागार में की बैठक

अमृतपुर, फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- 

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशन अनुसार निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर आज एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ तहसील सभागार में बैठक की गई। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी से जिला संयोजक चुनाव प्रबंधन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने भाग लिया तथा समाजवादी पार्टी से जिला सचिव निर्भान सिंह बापू मीटिंग में शामिल रहे वही बहुजन समाज पार्टी से सुशील कुमार सजग जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि इस मीटिंग में भाग लिया तथा अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता मौके पर नहीं पहुंचे मीटिंग के दौरान बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में 356 बूथ है जिनकी नामवलियों का प्रकाशन किया जाएगा वहीं एसडीएम ने बताया कि आयोग के द्वारा चार दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा जिससे बूथ बीएलओ अधिकारी के सहायता बूथ लेबल एजेंट नियुक्त किए जाएंगे। वही बताया कि जो बूथ पर एजेंट बनेगा वह व्यक्ति का पंजीकृत मतदाता सूची में नाम होना होना अनिवार्य है क्योंकि लेबिल पर एजेंट निर्वाचन नाम वालियों की प्रविष्टियों की जांच करेंगे और बताया कि जो मृतक मतदाता हैं एवं स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान कर उनको सूची से हटाया जाएगा कोई भी सरकारी कर्मचारी या स्थानीय प्राधिकृत सार्वजनिक क्षेत्र इकाई का कर्मचारी बूथ लेवल एजेंट के रूप में कार्य नहीं कर सकता है और बताया कि जिन व्यक्तियों के वोट नहीं है जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है महिला हो या पुरुष हो उनका नाम सूची में शामिल किया जाएगा तथा जो व्यक्ति महिलाएं मृत हो गए हैं उनका नाम सूची से हटाया जाएगा। इस मौके पर राजनैतिक पदाधिकारी व एसडीएम अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, नायव तहसीलदार अभिषेक सिंह तहसील सभागार में इत्यादि अधिकारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?