जिला कृषि अधिकारी ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कंप

अमृतपुर ,फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- गेंहू व आलू की बुवाई का समय शुरू होते ही जिले में खाद की किल्लत सामने आने लगती है। अक्सर खाद विक्रेता खाद की कालाबाजारी करने के लिए इसका स्टॉक छुपा कर रख लेते हैं और बाद में महंगे दामों पर खाद की बिक्री करते हैं।लगातार इन शिकायतों को लेकर अखबारों और मीडिया में चल रही खबरों के माध्यम से जिले के आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि जिला अधिकारी बीके सिंह ने अपनी टीम के साथ गंगापार क्षेत्र में खाद विक्रेताओं के यहां छापेमारी शुरू कर दी।छापे के दौरान अमृतपुर में शालू कृषि सेवा केंद्र,बालाजी कृषि सेवा केंद्र पर जांच के दौरान सब कुछ ठीक पाया गया।जय गुरुदेव किसान सेवा केंद्र एवं न्यू गुप्ता खाद भंडार पर जांच के दौरान काफी अनियमिताएं पाई गई।जिसके दौरान अधिकारी द्वारा एफआईआर करने के निर्देश जारी किए गए।अन्य जगहों पर भी छापेमारी में कृषि विभाग के अधिकारियों ने कोई कोताही नहीं बरती और दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई।जिसमें उन्हें बताया गया कि वह निर्धारित दामों पर ही खाद की बिक्री करें और कालाबाजारी की शिकायत बिल्कुल न आने दें। जरूरतमंद किसानों तक खाद पहुंचनी चाहिए जिससे बुवाई के इस समय में उन्हें मुश्किल का सामना न करना पड़े। छापेमारी के दौरान गंगा पार क्षेत्र में कृषि संबंधित दुकानों पर हड़कंप की स्थिति बनी रही। जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि जब किसानों द्वारा अधिक भंडारण कर लिया जाता है तभी खाद की किल्लत आती है। उन्होंने मीडिया को बताया कि लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही खबरों के कारण ही उनके द्वारा आज छापेमारी की गई है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?