अमृतपुर ,फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन उप स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में डॉक्टर गौरव वर्मा की निगरानी में किया गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सहयोग की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। निशुल्क दवाइयो के वितरण में आज 164 मरीजों को देखा गया। टाइफाइड के 17 मरीजो की जांच की गई। मलेरिया जांच में 20 मरीजों को देखा गया। लक्षण और शंका के आधार पर 3 मरीजों की डेंगू जांच की गई जोकि नेगेटिव पाए गए। शुगर के 18 मरीजों के साथ हिमोग्लोविंन के 8 मरीजों हेपेटाट्स बी 4 मरीजों की जांच की गई।इस दौरान अधिकतर मरीज सर्दी जुखाम बुखार खांसी व चर्म रोग संबंधित पाए गए। छोटे बच्चों में डायरिया की शिकायत थी। कई मरीज ऐसे थे जिन्हें गैस के कारण पेट में दर्द का एहसास हो रहा था। डॉक्टर द्वारा जांच के उपरांत सभी मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाइयां दी गई।छोटे बच्चों को सिरप उपलब्ध कराए गए। इस समय सैलाब क्षेत्र के मरीजों की संख्या अधिक रही। क्योंकि इन क्षेत्रों में बाढ़ के पानी के घट जाने और मौसम बदलने के उपरांत सर्दी जुकाम खांसी इंफेक्शन आदि के मरीजों की संख्या बढी है। दूर दराज कटरी क्षेत्र जिसमें ग्राम मंझा कुडरी करनपुर घाट बनारसीपुर हमीरपुर परतापुर दौलतियापुर अमृतपुर नगला हुषा करनपुर दत्त बलीपट्टी हुसेनपुर तौफीक आदि गांवो के मरीज बहुतायत संख्या में पहुँच रहे थे। गर्मी धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और सर्दी ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। बदलते मौसम के चलते मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सुबह 8 बजे से चली ओपीडी दोपहर 2 बजे के बाद तक चलती रही। जिसमें मरीजो को निशुल्क दवाइयां दी गई। रामा सुखीया राजरानी बिटोली रामवती रामबेटी सुनीता राकेश वीटोली केतकी राखी विमला विजय आदि लोगों ने बताया कि अस्पताल में समय से रोग के अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन दवाइयो के सहारे से उनकी बीमारियां धीरे-धीरे कम होने लगी हैं। डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि अस्पताल में किसी प्रकार की दवाईयो की कोई कमी नहीं है। सभी दैनिक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। और बीमार मरीजों को समय पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। जो मरीज गंभीर स्थिति के होते हैं उन्हें जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल भेज दिया जाता है। जिससे उनका समुचित इलाज हो सके।