फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – श्री खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट की बैठक आज फतेहगढ़ गमा देवी मंदिर में पदयात्रा की रूपरेखा तय की गई जिसमें सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सोपी गई है।
श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट फतेहगढ़ की शोभा यात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जो बाबा श्याम की निशान यात्रा 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार सुबह 10 बजे जो हमारे कोतवाली पास ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर कचहरी रोड छोटी जेल चौराहा फतेहगंज चौराहा भोलेपुर आवास विकास और खाटू श्याम मंदिर कोटा पारीचा तक जाएगी हमारे सभी श्याम प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए और बाबा की शोभा यात्रा बढ़ाएं मैं आपका आज्ञाकारी दीपक कुमार कश्यप जिला सचिव खाटू श्याम सेवा जय श्री श्याम विवेक गुप्ता राष्ट्रीय मंत्री, दीपक कश्यप, जिला सचिव विकास गुप्ता, संरक्षक सौरभ राजपूत, जिला उपाध्यक्ष, अनुज सदस्य, राहुल राठौर मीडिया प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे।