फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज मोहम्मदाबाद के ग्राम लकुटपुरा में शहीद जीत सिंह के पार्थिव शरीर आने के उपरांत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के साथियों के साथ जाकर उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इस अवसर पर ग्राम वासियों की ने नाम आंखों से शहीद जीत सिंह को विदाई दी। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे देश के इस जांबाज सैनिक ने अपनी प्राणों की आहुति देश की रक्षा करते हुए दी है और वह उनके परिवार के लिए ईश्वर से कामना करते हैं कि उन्हें दुख सहने का संभल प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह के साथ सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामाधार यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केके यादव, जिला उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव सैनिक प्रकोष्ठ महेंद्र सिंह, दीप सिंह, अमर सिंह, हरमोहन सिंह, राजेंद्र सिंह,रामपाल यादव, अखिल कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।