फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट,राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम अलीगढ़ में मुकुट सिंह पुत्र राम सिंह निवासी अलीगढ़ ने पूर्व प्रधान निवासी अलीगढ़ से फेरु सिंह पुत्र गयादीन ने षड्यंत्र के तहत सीता देवी पत्नी वालेश निवासी राजेपुर राठौरी को षड्यंत्र रच कर धोखे से ग्रामीण मुकुट सिंह का खेत 4 बीघा बीते दिनों बैनामा करा लिया और पीड़ित ग्रामीण मुकुट सिंह को जान से मारने की धमकी देकर तहसील से उसे भगा दिया और उसको खेत के बिक्री के रुपए भी नहीं दिए जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है पीड़ित के पुत्र ने बताया है कि उसके पिता से धोखे से षड्यंत्र रच कर खेत का बैनामा करा लिया जब रुपए मांगे तो जान से मारने की धमकी दी और भगा दिया पीड़ित अब गांव छोड़ने को मजबूर है पीड़ित घर से गरीब है और दिल्ली में मजदूरी कर पांच सदस्यों का भरण पोषण करता है पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पूर्व प्रधान फेरु सिंह कई जगह पर हेराफेरी के काम कर चुका है और 1 माह पूर्व पुलिस को बीती रात गोली लगने की सूचना दी थी जो कि मामला फर्जी पाया गया लेकिन पुलिस की तरफ से पूर्व प्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं की गई इसी दौरान 2 माह पूर्व पूर्व प्रधान ने अलीगढ़ मोहद्दीपुर के निकट ही ग्राम समाज की जमीन पर खड़े नीम के पेड़ भी कटवा लिए थे लेकिन वन विभाग या पुलिस की तरफ से पूर्व प्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं की गई पूर्व प्रधान दबंगई पर रहता है जिससे आसपास के लोग पूर्व प्रधान से भयभीत रहते हैं।