अखिल भारतीय साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम के द्वारा रामोत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – देश की अखिल भारतीय साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम के द्वारा रामोत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
रविवार को देर शाम तक चले जहानगंज क्षेत्र में जलालपुर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुर्वासा ऋषि आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी ईश्वरी दस महाराज ने कहा युवा अवस्था में वासना आती है प्रभु श्री राम के जीवन में सूर्पनखा विश्वसुंदरी का भेष धारण करके आई किन्तु प्रभु श्री राम ने उसे नहीं देखा बल्कि भक्ति स्वरूपा माता जानकी को देखा ‘सीतहि चितइ कही प्रभु बाता,अहइ कुआर मोर लघु भ्राता, अर्थात युवा पीढ़ी में जब वासना आए तो युवा पीढ़ी उपासना ध्यान से जुड़ जाए वर्तमान समय में यह संदेश गुरु,प्रजा,भाई, पत्नी माता पिता, बहन आदि में स्वधर्म का पालन है,प्रभु श्री राम ने बारह वर्ष का वनवास काट कर धर्म पर अधर्म की जीत मर्यादा का प्रतीक बन जनमानस को संदेश दिया ।


कार्यक्रम में जनपद औरैया से आए प्रवासी अधिकारी राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय मंत्री गोपाल पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्र जागरण धर्म हमारा का ध्येय लेकर चल रही यह संस्था पूरे देश में कविता के माध्यम से जनजागरण का कार्य कर रही है दुर्वासा ऋषि आश्रम प्रमुख महंत ईश्वर दास जी महाराज को संस्था का संभाग संरक्षक घोषित किया गया उन्होंने ‘नारियों से धर्ष्ठता करते है जो जयंत तो
देवराज के भी पुत्र छोड़े नहीं जाते हैं देश भक्ति की कविताएं पढ़ी।


सम्मानित अतिथि क्रांतिकारी वंशज बॉबी दुबे आजाद ने कहा कि फर्रुखाबाद का इतिहास बहुत ही पुराना है युवाओं को इसके विषय में अध्ययन करना चाहिए साथ ही फर्रुखाबाद की देश की आजादी में अहम भूमिका रही पण्डित रामनारायण आजाद ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई।
ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौर ने हिंदुओं को एकजुट होने का आव्हान किया ।
संस्कार भारती प्रांतीय महामंत्री भारतेन्दु नाट्य अकादमी के सदस्य सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि रामोत्सव कार्यक्रम प्रभु श्री राम के वनवास से लौटन श्रीकथा यह धर्म, सत्य, मर्यादा,धैर्य का प्रतीक है । डॉक्टर संतोष पाण्डेय ने कहा ‘जब तक सजती रहती है तरुनाई तब तक नहीं देश का उद्धार हुआ करता है,उपदेशों से नहीं राष्ट्र का उद्धार हुआ करता है । राम अवतार शर्मा इंदु ने ‘दीप-मालिके!पधार,आँगन हमारे इन्दु संग-साथ लिए,रिद्धि सिद्धि और श्री समृद्धि छ्न्द पढ़ा।
जिलाध्यक्ष कवि राम मोहन शुक्ल ने कंकड़ पत्थर तो होंगे तुम्हारे लिए, हमारे लिए तो प्रभु राम है । संभाग अध्यक्ष दिलीप कश्यप ने देश भक्ति की सरदार भगत सिंह कविता पढ़ी ।
महेश पाल सिंह उपकारी ने आध्यात्मिक रचना पढ़ी स्मृति अग्निहोत्री,प्रियांशु पाण्डेय दिनेश अवस्थी आदि ने काव्य पाठ किया ।


कार्यक्रम में चिकित्सा सेवा के लिए डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, डॉक्टर अविनाश पाण्डेय, डॉक्टर नवनीत गुप्ता, डॉक्टर कार्तिकेय सिंह ,डॉक्टर नावेद अलीम को सम्मानित किया गया।सामाजिक सेवा के लिए नगर के विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन विशाल श्रीवास्तव ने किया संयोजन एवं आयोजन जिला मंत्री विशाल श्रीवास्तव ने किया । इस मौके पर प्रमोद दीक्षित,प्रभात अवस्थी,अमित सक्सेना, श्वेता दुबे, रामेंद्र कटियार एडवोकेट,जितेंद्र कटियार रिंकू विपिन अवस्थी,रितेश शुक्ला,आदि रहे कार्यक्रम की व्यवस्था सूरजपाल, ताराचन्द्र, प्रदीप , कुलदीप, संदीप, चंद्रपाल आदि ने संभाली आयोजक विशाल श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?