उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने दीपावली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि, ‘शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसम्पदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥ उस प्रकाश को नमन करें जो समृद्धि, शुभता, अच्छा स्वास्थ्य, धन की प्रचुरता और शत्रु बुद्धि का विनाश लाता है. प्रकाश पर्व दीपावली हमें अंधकार को समाप्त कर प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है.
आइए, अपने घरों को स्वदेशी दीपों, रंगोलियों व सजावट से आलोकित करें तथा रामभक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना को भी जागृत करें. जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तब हम अपने देश की समृद्धि में योगदान देते हैं. माँ लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद सभी देश व प्रदेशवासियों पर बना रहे, तथा सभी के जीवन में सुख, शांति, एवं समृद्धि बनी रहे.’
आपका भाई….
विमलेश मिश्रा
युवा प्रदेश अध्यक्ष – अखिल भारत हिन्दू महासभा , उत्तर प्रदेश
जिलाध्यक्ष – रालोद फर्रुखाबाद