राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

राजेपुर में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज राजेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा गंगापार के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम व स्टफ भी मौजूद रहा। उन्होंने युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमे युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण-पत्र भी वितरण किये गए।

इस मौके पर गंगापार महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल सिंह, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लक्ष्मी नारायण पाण्डेय और कोच के रूप मे खेल अध्यापक देवेंद्र कुमार, रामानंद व दीपक शर्मा सुधीर कुमार पाल, शिवराम सिंह, प्रदीप सिंह आदि का सहयोग रहा। यहां रामनिवास महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के युवा मण्डलो के सहयोग से खेल कराये गये व कोच उजाला ने बालिकाओं व आशुतोष ने बालक वर्ग के खेल कराये। जिसमें डॉ0 प्रवीण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे कराये गये। इस मौके पर उनकी छात्रा निवेदिता ने सहयोग किया।

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?