किसान यूनियन की बड़ी जीत , मांगों को लेकर प्रशासन भी राजी

 


फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जनपद के ग्राम बाहिदपुर में इटावा बरेली हाईवे पर बन रहे टोल प्लाजा को लेकर गुरुवार शाम करीब 3:30 बजे फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर स्थित भाकियू (टिकैत) के जिला कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि यह किसान यूनियन की बड़ी जीत है। और किसान यूनियन की मांगों को लेकर प्रशासन भी राजी हो गया है। और टोल प्लाजा की बिल्डिंग को आबादी क्षेत्र से हटा दिया गया है। जो करीब 200 मीटर आगे बनेगी। साथ ही टोल के बूथ भी करीब 50 मीटर हटा दिए गए हैं। जिससे अब किसी भी किसान का कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अपने निर्णय से पलता है तो किसान यूनियन हमेशा से आंदोलन करती चली आई है और फिर आंदोलन करने के लिए बात होगी।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला विधिक सलाहकार अजय कटियार ने कहा कि अफवाह उड़ाई जा रही थी कि प्रशासन की तरफ से किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके संबंध में बीते दिनों हमारे प्रदेश प्रमुख महासचिव बृजेंद्र सिंह यादव आए थे और उन्होंने एडीएम से इस संबंध में मुलाकात की थी। जिसके संबंध में एडीएम की तरफ से लिखित रूप से आश्वासन दिया गया है कि किसान यूनियन के किसी भी नेता और कार्यकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। और ना ही निकट भविष्य में कोई कार्रवाई की जाएगी।
जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा की किसानों की बड़ी समस्या का हल हो गया है। जिसके लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व और जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं जिनकी पहले से यह कार्य संपन्न हुआ है और किसानों की समस्या का हल हो गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?