फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – नगर के नेकपुर कला स्थित कथा मैदान में चल रहे हस्त शिल्प हैंडलूम महोत्सव में युवा कवि सम्मेलन का शुभारंभग मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन अखण्ड भारत के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राजेश कुमार दीक्षित उर्फ बबलू व विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि राजेश कुमार दीक्षित उर्फ बबलू ने कहा कि फर्रुखाबाद कला और साहित्य की धरती है यहां का इतिहास और संस्कृति बहुत ही पुरानी है यही पर छायावाद की प्रमुख लेखिका महादेवी वर्मा का जन्म हुआ और आज हमारे जनपद के साहित्यकार पूरे देश में नाम काव्य पाठ कर नाम रोशन कर कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ गज़लकार उपकार मणि उपकार ने कहा आज युवाओं के एक साथ मंच पर एक देखकर मन बहुत प्रसन्न है उन्होंने ‘दिन महीने हों या कि साल चले जाते हैं,लोग होते हुए बदहाल चले जाते हैं,उनको अपने या पराये से भला क्या लेना,सियासी लोग हैं बस चाल चले जाते हैं ।
दिलीप कश्यप कलमकार ने ‘अमर वीर बलिदानी हँसकर सूली चढ़ जाते हैं। रंच नहीं मरने जीने से किंचित घबराते हैं। जिसमें आजादी का शुभ सैलाब दिखाई देता है,भारत माता का सचमुच ही वीर वही बेटा है।
सरदार भगत सिंह देश भक्ति की कविता पढ़ी।
कवि राम मोहन शुक्ल ने ‘पंछियों का पेड़ पर बसेरा हो गया है,आँख खोल नेक बंदे सवेरा हो गया है। बचके रहना तू इस मतलबी दुनियाँ से,
यहाँ का हर आदमी लुटेरा हो गया है रचना पढ़ी।कार्यक्रम में नील कमला त्रिवेदी अमित त्रिवेदी,विभोर सोमवंशी, प्रियांशु पाण्डेय, शुभाशीष पाल विशाल श्रीवास्तव आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी ने किया ।
आयोजक ,क्रेजी डांस अकादमी के डायरेक्टर मोहम्मद रफी, राजू सिंह विपिन अवस्थी, अभिषेक कटियार आदि मौजूद रहे।