फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जिला गंगा समिति के तत्वाधान में छठ पूजा महापर्व के समापन के उपरांत प्रातः काल में गंगा योद्धाओं के द्वारा पतित पावनी मां गंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सभी युवाओं ने गंगा के तट पर फैली गंदगी,पॉलिथीन,खंडित मूर्तियां इत्यादि को एकत्रित कर गंगा तट को साफ किया।गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को भी गंगा के तट को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया। कई लोगों को गंगा में पूजा की सामग्री व अन्य सामग्री डालने से भी रोका गया।
जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि हम सभी गंगा के जल में स्नान करके अपने आप को शुद्ध करते हैं परंतु कहीं ना कहीं गंगा के तट को अशुद्ध करके चले जाते हैं यह बहुत ही दयनीय स्थिति होती है। हम सभी को चाहिए की जितना हो सके हम गंगा के तट को साफ-सुथरा रखें। पूजा की सामग्री एवं अन्य सामग्री को गंगा तट पर ना छोड़े।हमें अपनी गंगा नदी एवं अन्य नदियों को संरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए।प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग गंगा के तट पर ना करें। हमें गंगा की जैव विविधता को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए।इसके अतिरिक्त गंगा में निवास करने वाले जीव जंतु को भी संरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया क्योंकि इनकी गंगा के जल को शुद्ध रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।गंगा के तट पर उपस्थित पंडित पुजारी,दुकानदार, नाविकों आदि को भी जानकारी दी गई।
जिससे वह गंगा के तट पर आने जाने वाले लोगों को भी गंगा स्वच्छता के लिए जागरुक करते रहे।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।इस अभियान में प्रशिक्षक रोहित दीक्षित,गंगा योद्धा सुमित कुमार,निशु कटियार,पवन कुमार एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रही।