फर्रुखाबाद आरोही टुडे न्यूज , आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – नेहरू युवा केंद्र ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में महियसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में आयोजित किया जाएगा । जिला युवा अधिकारी श्रीमती सोनिका चंद्रा के द्वारा समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में युवाओ के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिनमें समूह लोकनृत्य,एकल लोकनृत्य ,समूह लोकगीत ,एकल लोकगीत , चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता ,मोबाइल फोटोग्राफी, साइंस मेला , कविता लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला,कविता लेखन, का विषय पंच प्रण रहेगा । समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 70000,5000 व 3000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।वहीं साइंस मेला का आयोजन समूह एवं एकल दोनों के लिए किया जाएगा। समूह साइंस मेला में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 7000,5000,3000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।वही एकल साइंस मेला में क्रमशः3000,2000,1500 रू प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को दिया जाएगा।कविता लेखन , पेंटिंग ,मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विजेताओ को क्रमशः 2500,1500,1000 की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 5000,2500,1500 की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। इन सभी प्रतियोगिता में 15-29 आयु वर्ग के युवा जो की फर्रुखाबाद जिले के मूल निवासी हो आवेदन कर सकते है ।आवेदन के लिए आधार कार्ड की कॉपी ,हाईस्कूल के प्रमाण पत्र के साथ जिला युवा कल्याण विभाग में 11 नवंबर तक पंजीकरण किया जा सकता है ।