फतेहगढ़ , फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज नगर के मोहल्ला ग्रानगंज से विशाल एवं भव्य द्वितीय खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गई।
निशान यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री भाजपा युवा मोर्चा एवं स्थानीय सभासद शशांक शेखर मिश्रा ने ग्रानगंज में पहुंच कर निशान का पूजन किया एवं रथ पर विराजित खाटू श्याम जी को तिलक लगाकर, माला पहनकर भोग एवं इत्र लगाकर यात्रा का शुभारंभ किया यात्रा आयोजक बालकिशन श्रीवास्तव एवं गोविंद राठौर ने अतिथि शशांक जी को पटका पहनकर यात्रा में उपस्थित होने के लिए आभार जताया।
निशान यात्रा में आसपास के क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही।निशान यात्रा ग्रानगंज से छोटी जेल चौराहे होकर सकवाई मोहम्मदाबाद स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची एवं वहां पर खाटू श्याम भगवान के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। एवं तत्पश्चात भंडारा किया गया।
यात्रा में मुख्य रूप से आयोजक बालकिशन श्रीवास्तव, गोविंद राठौर, मुकेश गुप्ता, चंदन श्रीवास्तव, शुभम मिश्रा, राहुल मिश्रा, हृदेश, फौजी, अनुज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।