फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासन के निर्देशानुसार महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं अन्य ब्लॉकों से आए युवाओं ने प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि के रूप में अमृतपुर विधायक माननीय श्री सुशील शाक्य जी उपस्थित रहे।युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है ।बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए।ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं की प्रतिभा का विकास होता है एवं वह समाज के लिए अच्छा कार्य कर सकते हैं।महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि बेटियां एक परिवार ही नहीं चलातीं बल्कि हमारे समाज को भी आगे बढ़ातीं हैं। अतः सभी बेटियोंको आगे बढ़कर समाज में कार्य करना चाहिए।
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती सोनिका चंद्रा एवं युवा कल्याण विभाग के युवा कल्याण अधिकारी श्री संतोष कुमार चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें फोटोग्राफी प्रतियोगिता में शांतनु कटियार,जतिन गंगवार एवं नकुल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।पेंटिंग प्रतियोगिता में गंभीर सिंह,दिव्यांशी एवं नाजरीन ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइंस मेला में समृद्धि,दीक्षा एवं इशिका गुप्ता ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में अवंतिका दीक्षित, तनु एवं अक्षरा ने प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन में चेतन,अनुष्का एवं इकाना बानो ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में शिवांशी गौतम की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।एकल लोक नृत्य में तनवी शर्मा,लोकगीत में सुमन देवी, सामूहिक लोकगीत में सनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें एनआरएलएम,बैंक, पुलिस विभाग,नमामि गंगे, वन विभाग आदि की प्रदर्शनी लगाई गई ।विद्यार्थियों के द्वारा साइंस की प्रदर्शनी भी लगाई गई।कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल, प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका राजपूत,रामानंद बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता दुबे, भारतीय महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी श्री आलोक बिहारी लाल, दुर्गा नारायण महाविद्यालय के श्री विनोद कुमार तिवारी, कृष्णा देवी महाविद्यालय की श्रीमती सरोज यादव एवं अन्य विद्यालय के अध्यापक व अन्य अतिथि उपस्थित रहे।