कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – कल लखनऊ जाकर सुबोध गुप्ता ने ली व्यापार संगठन की मिली बड़ी जिम्मेदारी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद/ पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल तथा प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला के द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का सुबोध गुप्ता ,मंसाराम को जिलाध्यक्ष नियुक्त पत्र देकर व्यापारियों के कार्य करने की जिम्मेदारी दी।
इस मौके पर व्यापारियों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सुबोध गुप्ता मंसाराम ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया एवं यह आश्वासन दिया कि सदैव व्यापारी हित में कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल एवं हिमांशु शर्मा मौजूद रहे । यह सूचना मिलते ही उनके साथियों ने उनके प्रतिष्ठान पर जाकर उन्हें बधाइयां दी ।