Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई


फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा भारत के रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव जी की जयंती महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के बजरिया सालिगराम स्थित आवास पर मनाई गई। सर्वप्रथम सभी समाजवादी साथियों ने आदरणीय नेता जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।


जयंती के अवसर पर बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने की एवं संचालन महानगर के महासचिव रजत क्रांतिकारी ने किया।अध्यक्षता कर रहे हैं राघव दत्त मिश्रा ने कहा आज हम सभी समाजवादी साथी आदरणीय नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठे हुए हैं आदरणीय नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि हम सभी समाजवादी साथियों की तरफ से तभी होगी जब हम सब मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे तभी उन युवा बेरोजगारों की,उन दुखी व्यापारियों की,उन कमजोर और शोषित महिलाओं की आवाज मजबूत होगी जिन्हें भाजपा सरकार बराबर कमजोर कर रही है।श्री मिश्रा ने कहा इस पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी समाजवादी साथी 2027 के चुनाव के लिए कमर कस कर ये शपथ लें, कि हम 2027 में समाजवादी पार्टी का मुख्यमंत्री पूर्ण बहुमत से बनाएंगे।प्रदेश सचिव युवजन सभा प्रवेश कटियार ने श्रधांजलि देते हुए कहा के मा0 नेताजी ही एक ऐसे नेता थे जिन्हें पूरा भारत देश नेताजी के नाम से पुकारता था।महानगर उपाध्यक्ष खुर्शीद खान ने श्रधांजलि देते हुए कहा मा0 नेता जी ने किसानों और देश की सीमा के जवानों के लिए जो किया है उसे हम आज भी याद करते हैंकार्यक्रम के प्रभारी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अमित यादव ने मा0 नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी समाजवादी साथियों में मिष्ठान वितरण किया।

बैठक मे पूर्व सभासद कुलदीप भारद्वाज उर्फ बंटी नेता,अभिषेक गुप्ता,अधिवक्ता अमन भारद्वज,दिलीप कुमार, सत्यम अवस्थी,विमल गुप्ता,अमित यादव,रफी एहमद,अतुल वर्मा,अधिवक्ता ऋषि अवस्थी,अधिवक्ता अफजल खान,नफीस,ठाकुर जयवीर सिंह आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?