कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में 160 मरीजो का परीक्षण तथा दवाई वितरित की गई। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल रेफर किया गया। बदलते मौसम में बढ़ रही बीमारियों के मद्देनजर सीपी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की टीम द्वारा ग्राम नरैनामऊ में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ शिवम् त्रिपाठी द्वारा शिविर में आए 160 मरीज का परीक्षण कराकर उनका समुचित उपचार किया गया। शिविर में सर्दी, खांसी,जुकाम,बीपी,शुगर, पेट से संबंधित व चर्म रोग के मरीजों की बहुतायत रही। इसके अलावा हड्डी से संबंधित न्यूरो व नाक, कान, गला के मरीजों का भी उपचार किया। जो दवाई कैंप में नहीं मिली उसे रियायत दर पर हॉस्पिटल में दी जाती है। कैंप के गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल भेजा जाता है। वहां डॉ मंगल पांडे द्वारा उनका समुचित उपचार किया गया। उन्हें भी छूट में दवाइयां व अन्य खर्च देना पड़ता है। शिविर में ग्राम सोतेपुर व पुल के नगला सहित विभिन्न ग्रामों के मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया। कैंप में भाजपा अध्यक्ष मनोज गंगवार,ग्राम प्रधान पपला राठौर, ओंकार सिंह, मुकेश गंगवार,विष्णु कांत, जानी, नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, विमला सिंह,शुगर सिंह आदि लोगों ने पूरे समय सहयोग प्रदान किया।