फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल की अध्यक्ष सोनी शुक्ला ने बुधवार को संगठन का विस्तार करते हुए महिला जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी। शहर के रेलवे रोड स्थित एक होटल के सभागार में नगर जिला अन्य व्यापारी नेताओं की मौजूदगी में व्यापारी एकता को संरक्षित रखने का नारा दिया गया। इस दौरान घोषित कार्यकारिणी में सीता भदोरिया, तनुजा तिवारी , निशा गुप्ता, सिमी दीक्षित, स्नेह लता, वंदनपाल, रेखा मिश्रा, प्रतिभा वर्मा को उपाध्यक्ष,गीता कटियार को संयुक्त महामंत्री, शालू मिश्रा, सीमा यादव, रेखा सोमवंशी, विनीता सिंह, रीता राठोर, नेहा ठाकुर, रेनू दीक्षित, आशु चौहान, कल्पना को मंत्री बनाया गया।
इसके साथ ही रीता राठौर को मीडिया प्रभारी व लाली श्रीवास्तव को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। महिला जिला कार्यकारिणी में 22 कार्यकारिणी सदस्य घोषित किए गए। जिसका संचालन मुख्य संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालू कनौजिया, महामंत्री नरेश पालीवाल, अनुपम रस्तोगी, सौरभ शुक्ला सहित बड़ी तादाद में व्यापारीगण मौजूद रहे।