भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जन शक्ति) के जिला उपाध्यक्ष ने तहसीलदार को दिया लिखित प्रार्थना पत्र

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति के जिला उपाध्यक्ष नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम नें आज तहसील सदर में श्रीमान तहसीलदार महोदय को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने तहसीलदार को अवगत कराते हुए कहा हैं कि जनपद फर्रुखाबाद की सदर तहसील में खतौनी में निफाज कई कई महीनों से नहीं किये जा रहे हैं जिससे किसानों को काफी समस्या हो रही हैं जिनमें कुछ किसानों नें मुझको अवगत कराया हैं कि उन्होंने प्लाट को क्रय किया जिसके दाखिल खारिज का आदेश भी हो चुका हैं परन्तु निफाज ना करने के कारण खतौनी में नहीं चढ़ पा रहा जिससे उन्हें काफी समस्या हो रही हैं कुछ किसानों नें मुझको बताया हैं उन्होंने भूमि मौजा छींतापुर कपूरापुर, मौजा खानपुर ,मौजा चाँदपुर,मौजा अमेठी कोहना ,मौजा हैबतपुर गढ़िया आदि कई मौजा ऐसे हैं जिनमें खतौनी में दर्ज आदेशो का निफाज नहीं हो पा रहा हैं। जिससे किसानों को के0बाई0सी0 आदि अन्य सुविधाएँ नहीं मिल पा रही हैं।
नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम नें विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि श्रीमान जी से निवेदन हैं कि बाबू को निर्दिशित कर उक्त मौजों व सभी मौजों की खतौनी में आदेशों का निफाज कराए जाने के लिए तत्काल कार्यवाही करें। जिससे किसानों को दिक्कत का सामना ना कराना पड़े।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?