फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – सेवा समिति फर्रुखाबाद रजि0 की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 16 दिसंबर को दिन सोमवार को मोहल्ला खैराती खा में हुई जिसकी अध्यक्षता संरक्षक वारिस अली मिन्ना खान ने की। बैठक में संस्थापक/अध्यक्ष फरियाब खान एवं संरक्षक मंडल की मौजूदगी में समिति के हर दो वर्ष में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया को किया गया।
समिति के सेवकों ने सर्व सहमति से शिवाशीष तिवारी को जिलाध्यक्ष एवं मोहम्मद मेराजुद्दीन शेख को जिला प्रभारी चुना गया,साथ ही फर्रुखाबाद सदर का अध्यक्ष हिलाल शफीकी नगर प्रभारी आदिल हुसैन के सिर ताज सजा।
साथ ही 4 वार्ड अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए जिसमें वार्ड नंबर 20 का अध्यक्ष अमन खान व प्रभारी सलमान खान बने,वार्ड नंबर 17 का अध्यक्ष मास्टर सलीम व प्रभारी डॉ० शकील अहमद बने,वार्ड 34 का अध्यक्ष शीबू हुसैन व प्रभारी सोहेल मंसूरी बने,वार्ड नंबर 41 का अध्यक्ष शेखू खान व कार्यवाहक प्रभारी तालिब मंसूरी बने।
संस्थापक फरियाब खान ने अपने हाथों से फूल मालाएं डाल कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को स्वागत किया एवं सबको साथ चलने और फर्रुखाबाद की सेवा हमारी जिम्मेदारी के संकल्प के साथ आम जन मानस की सेवा करने का आह्वान किया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवाशीष तिवारी ने कहा समिति के सेवा भाव कार्यों की वजह से समिति का हिस्सा बना था आज जो जिम्मेदारी दी गई है उस जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करूंगा आने वाले समय में फर्रुखाबाद के हर गांव मोहल्ले में सेवा समिति के सेवक नजर आयेंगे।
इस मौके पर संरक्षक बारिश अली मिन्ना खान,डॉ एस०ए० जाफरी,संस्थापक सदस्य अनवर पठान,फरीद खान,अमन सलमानी,अमन खान आदि सेवक मौजूद रहे।