फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर फर्रुखाबाद के तत्वाधान में , जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ दीप्ति त्रिवेदी के निर्देशानुसार ,आयुष आपके द्वार अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा कढ़हर के कॉमन सर्विस सेंटर पर एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम कढ़हर के अलावा सैकड़ों दूर दराज के ग्राम वासियों ने होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ लिया। इस शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने कुल 146 रोगियों को विधिवत चेक कर उनकी हार्ट रेट, बीपी, स्वशन दर, नाक, आंख ,वजन इत्यादि की जांच कर सभी रोगियों को मौके पर ही उचित होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध कराया। इस मौके पर चिकित्साधिकारी ने लाभान्वित सभी रोगियों ,ग्राम वासियों ओर उनके साथ आए हुए परिजनों को उपचार से बेहतर बचाव पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि हम सभी को बीमारियों से दूर रहने के लिए नियमित योग, व्यायाम, मौसम के अनुसार उचित आहार विहार , और अपनी व्यक्तिगत ओर परिवेश की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नियमित रूप से दो बार ब्रश करे, सुबह उठकर एक ग्लास गुनगुना पानी पिए। इस चिकित्सा शिविर में आए हुए रोगी, जुकाम ,बुखार ,खांसी, बवासीर, चर्म रोग, स्वांस दमा , गठिया, जोड़ दर्द, बीपी ,मधुमेह, सायटिका, रसौली, बच्चेदानी का बाहर आना, सफेद दाग, नसों की समस्या आदि से पीड़ित पाए गए।