राजेपुर ,फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- जनपद के विकासखंड राजेपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार मरीजों की संख्या एक सैकड़ा से अधिक पहुंच रही है। बदलते मौसम के साथ-साथ सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है,जिसके कारण लगातार मौसम में बढ़ोतरी होती जा रही है।बदलते मौसम के कारण लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होता नजर आ रहा है। राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन दवाई लेने के लिए सैकड़ो की तादाद में मरीजों की भीड़ उमड़ती है। डॉक्टर द्वारा मरीजों को देखभाल कर दवाई का वितरण किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन 200 मरिज दवाई लेने के लिए पहुंचते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर रजत कटियार ने बताया आज ओपीडी में 200 मरीजों को देखा गया। इसमें से 30 से 40 बच्चे थे। जो सर्दी खांसी जुकाम से संक्रमित थे।