टिलिया अहमदगंज में लगा स्वास्थ्य शिविर, जांची गई सेहत दी गई दवा


फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जनपद के होम्योपैथिक विभाग के तत्वाधान में शहर के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन, द्वारा , टिलिया अहमदगंज ,आजाद नगर के आंगनवाड़ी केंद्र पर आम जनमानस को उनके घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया , जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने कुल 167 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध कराया। इस शिविर में ज्यादातर रोगी सर्दी,जुकाम खाज खुजली, सांस, दमा एलर्जी,जोड़ो के दर्द ,सायटिका, बीपी, ओर मधुमेह इत्यादि से पीड़ित मिले, इस शिविर में डॉक्टर सिंह ने सभी रोगियो ,उनके परिजनों से स्वास्थ्य पर साफ सफाई के महत्व के प्रभाव को समझाते हुए वर्तमान में चल रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बताया कि किसी भी रोगी को यदि 15 दिनों से ज्यादा खांसी हे,वजन कम हो रहा है,ओर रात में बुखार आता हे तो अपने निकटतम सरकारी अस्पतालों पर बलगम की जांच करवाकर उचित इलाज प्राप्त करे। इस शिविर में चिकित्साधिकारी के साथ फार्मासिस्ट तरुण कुमार वर्मा टिलिया अहमदगंज की आशा मनोरमा श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?