राजेपुर, फर्रूखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज ,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर हरदोई की तरफ से आ रही यादव बस सर्विस की निजी बस ने ऊजरामऊ के पास सामने से आई बाइक को जोरदार टक्कर मारी।बाइक सवार चाचूपुर निवासी राघव राजपूत और आमीन सिर फटने से घायल हो गए।निजी बस भी अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला।
एंबुलेंस के नहीं पहुंचने के चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल तड़पते रहे, पटना के लगभग 2 घंटे बाद बाइक सवार घायल जिला अस्पताल लोहिया पहुंच पाए, तब तक उनकी जान चली गई। डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित कर दिया।इससे गुस्सा मोमिन के परिजनों ने जिला अस्पताल लोहिया में जमकर हंगामा किया एक एंबुलेंस की हवा भी निकाल दी।वहीं बस में सवार 9 घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया जिसमें से एक घायल वृद्ध की हालत गंभीर है।
घटना की जानकारी मिलने जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह, एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, SDM सदर रजनीकांत पांडे, सीओ सिटी, ARTO प्रवर्तन, सीओ अमृतपुर भी लोहिया अस्पताल पहुंचे।
जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे डीएम डॉक्टर वीके सिंह ने सीएमओ और सीएमएस को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।डीएम ने सीएमओ से कहा कि डॉक्टर को बुलाकर मृतकों का रात में ही पोस्टमार्टम कर लिया जाए, अनुमति हम दे देंगे।जिलाधिकारी ने पुलिस के अधिकारियों को मृतकों का रात में ही पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए।।जिलाधिकारी ने वार्ड में पहुंचकर भर्ती घायल मरीजों से हाल-चाल लिया।सीएमएस को समय से खाना और फल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने कहा कि मृतकों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों की हर संभव सहायता और मदद की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि हादसे में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।