फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट :- देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने कायमगंज की मशहूर दरगाह हज़रत जूही शाह बाबा के यहाँ मत्था टेक कर सांसद मुकेश राजपूत के लिए दुआँ की! डॉ अरशद मंसूरी ने अल्लाह से दुआँ करते हुए मुकेश राजपूत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की!
डॉ अरशद मंसूरी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि ये हमारे देश की बिडम्बना ही है जो एकदूसरे सांसद की अवहेलना इस तरह करते हैं कि हिंसक होने के दायरे में आकर धक्का देकर चोट पहुंचाने का दुस्साहस कर बैठते हैं। फर्रुखाबाद जिले के सांसद माननीय मुकेश राजपूत की गम्भीर चोट इस बात का उदाहरण है। हम सभी इस घटना की निंदा करते हैं और ईश्वर से उनके अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।