कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, शाहनवाज खान की रिपोर्ट – नगर से सटे ग्राम में स्थित उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय में रबी गोष्ठी का आयोजन विकास खंड अधिकारी उपेन्द्रनाथ खरवार की अध्यक्षता में किया गया।
रबी गोष्ठी कार्यक्रम में किसानों को जैविक तथा प्राकृतिक खेती के फायदे तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही किसानों को मोटे अनाज की उपज करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में भगवान सिंह,अखिलेश यादव,आदि कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे इसका संचालन राहुल कुमार सहायक विकास अधिकारी (कृषि)द्वारा किया गया ।